राष्ट्रीय एकता दिवस पर मोटर साईकिल रैली आयोजित हुई…

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मोटर साईकिल रैली आयोजित हुई…

AVvXsEhWBBPmPFzfUvpzXo5 t2wnL o824KG4 x3GcX7PWc7WA apaqDDNwGk7 cyuf5JZ7Q 7UPT h8zvu24G5UCk3GINn 4djRo3AIqmXB2wpEeap11zn 01KWx4hUEVZvUI2MCTFiQFvEaQNDOLQcBRr0tgLwLrb7knMyqcBOe5IkufyCT8gRHl 6g=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : लोह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा द्वारा मोटर साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली को अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली घण्टा घर चौक से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। रैली के समापन स्थल पर अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Scroll to Top