राष्ट्रीय एकता दिवस पर मोटर साईकिल रैली आयोजित हुई…
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : लोह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा द्वारा मोटर साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली को अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली घण्टा घर चौक से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। रैली के समापन स्थल पर अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।