जिले के दो आरक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक ने किया पुरस्कृत

जिले के दो आरक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक ने किया पुरस्कृत

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन श्रीमती दीपिका सूरी ने आरोपियों के मंसूबों को विफल कर उन्हें गिरफ्तार किये जाने में सफलता प्राप्त करने पर थाना सिविल लाईन के आरक्षक क्रमांक 75 थाना सिविल लाईन हरदा श्री प्रदीप मालवीय तथा आरक्षक क्रमांक 326 थाना सिविल लाईन श्री वीरेन्द्रसिंह राजपूत को उनके इस सराहनीय कार्य के लिये पाँच-पाँच हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया है।

AVvXsEjtzcvPLqtn5wYk11L2V65KZNb6IW4 vZI4SxcOY1yvwUB6akE59ffSXfbt4GAJXyFPxedKI4iLdGn8PUAL4MLnJVPJ7IC sBk6fuuPjnew7ogS7dxtYyePtY6hN2i3 qERnu4wl34ghExRBC4AJ l66Be53m7A GfuFZSrnVYj2ClZSBsAdO0yjw=w400 h225

उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को पुलिस थाना सिविल लाईन हरदा में सूचना मिली कि कुछ बदमाश गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरधा रोड़ पर जमा होकर कनारदा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है, जिसमें महाराष्ट्र से आये शूटर भी शामिल है, जो निश्चित ही हरदा शहर में गंभीर घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार दबिश देने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया तथा पिस्टल, बका, राड व सेन्ट्रो कार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

Scroll to Top