हरदा जिले के दो शिवालयों में होगा मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

हरदा जिले के दो शिवालयों में होगा मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

AVvXsEjXGuxi0e0UXkUwBvgCbN1LjAPyB57y1W9 oRQWINvdsn3p6wpZfbevKGVoHfKFHA 7gjWWRfVb sOQHEWUCcW1vcNUEP3 yZQkanZu4JuY7CmqHwbcziVcD6sdHVuS5cp V5irG3byQtgeyC7wwgLp 8g5jX2NsNqDzTio1gYRdHazOSP8Uy U4w=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 5 नवंबर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से केदारनाथ दौरा के कार्यक्रम का जिले के 2 शिवालयों में सीधा प्रसारण होगा । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने देते हुए बताया कि एक कार्यक्रम गुप्तेश्वर मंदिर हरदा में आयोजित किया जाएगा जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल जी जिला अध्यक्ष  अमर सिंह जी मीणा , खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे । वहीं दूसरा कार्यक्रम सिराली में किया जाएगा जहां विधायक संजय शाह , खंडवा के पूर्व महापौर सुभाष कोठारी  उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में समय का ध्यान रखते हुए  अवश्य पधारें।

Scroll to Top