प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नागरिकों से की अपील

कोविड से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नागरिकों से की अपील

AVvXsEhhA b6z7Mf6ov3xO dhjtTyNBjFTGvtqqabHq0ydcSDvqjsybikaHUexpRWTMpoOUkcfe4I3FiLqeyp2Yr9w6ur8gMHEUZZIolF6JO3r


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से कोविड से बचाव का सुरक्षा चक्र प्रदान किया है। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में देश के अग्रणी रहकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया है। प्रदेश के जल संसाधन व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लगवा लें क्योंकि कोविड से सुरक्षा का यहीं एक मात्र उपाय है। उन्होने बताया कि नवम्बर माह की 10, 17 और 24 तारीख के अलावा 1 दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इन तारीखों को सभी याद रखें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अपनी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया है कि वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्णता तभी मिलेगी जब हर व्यक्ति स्वयं दोनों डोज लगवाने के साथ ही अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

AVvXsEhkjjgaHeKn1SGAiE8KhHgoyOHdBKAxsQ7X9yPdZUod9z4cvFDsEBa4mFVHxvzKOqCk zYENB3EX TdT8Q8u6NUd8 25uhokZI8B3a N

Scroll to Top