समय-सीमा में करें जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

समय-सीमा में करें जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

नगरीय विकास एवं भोपाल जिला प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जंबूरी मैदान में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। श्री सिंह ने कहा कि सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय वर्ग के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

AVvXsEidnVTWv5ydIfEh5YBD1Z oCkI5x2NAJdKgVyeBP3CexkG nxr KL6Fof9aFNGvD6QrzXk3i06amBc RPQEy72CibEvNNweZTBjd6vyLsEI 3oB6P1BOZWBE2JzGeMZ3YI7luV7cHcym5Ur7Kg7aHAxFskLSxtV K8yDsVFnh4DNWMcJFTV2f6A8g=s320

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से जनजातीय भाई-बहन आयेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि इन्हें कोई कठिनाई नहीं हो। श्री सिंह ने मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समारोह के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ए. साई मनोहर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर श्री के.वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Scroll to Top