राहुल सिंह तोमर बने बुरहानपुर पटवारी संघ के नए जिलाध्यक्ष

राहुल सिंह तोमर बने बुरहानपुर पटवारी संघ के नए जिलाध्यक्ष

AVvXsEhoFAJmxEuo2UHZaGK JE1UMPpMMKOQ7Qdc7DWoDg8PB3wAz3j64d9MnFS6peaEsm74ZiRRmyetXklvy Oo4rMO3TGBFVUbJ1vkLLjD4kInNM0wV EVVUtqO33WyhTBijiGqhzY89Tw2gB6QNx0QbBVpZBC KQ35lcRnfOzuIXxLZj


लोकमतचक्र.कॉम।

बुरहानपुर : मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर आज दिनाँक 21/11/2021 को पटवारी संघ जिला बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष के चुनाव संपन्न किये गए, चुनाव प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से शुरू हुई एवं जिला अध्यक्ष पद के लिए पटवारी राहुल सिंह तोमर, रेखा कश्यप, नितिन संतोष यावतकर द्वारा अपना नामांकन दाख़िल किया गया।

मतगणना से पहले नितिन यावतकर द्वारा अपना नामांकन पत्र वापिस लिया गया एवं पटवारी राहुल सिंह तोमर एवं रेखा कश्यप के बीच हुए कांटे के मुकाबले में राहुल सिंह तोमर को 52 एवं रेखा कश्यप को 45 मत प्राप्त हुए, व 7 मतों से विजयी रहे। उनकी इस जीत पर ज़िले के सभी पटवारियों में हर्ष व्याप्त है।

Scroll to Top