बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला कल 25 नवम्बर को होगा आयोजित

बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला कल 25 नवम्बर को होगा आयोजित…

कितने पदों पर होगी नियुक्ति, कौन होगा पात्र..? जानने के लिए पढ़े…

AVvXsEgL3LLIAzm rtzK5REExJ357ILTIoSYnKgOlRC6b6jdJRjrAsgORGETvFv27xVRFIgBu5GRKzr3r4gVQau6LaTzg7TB3kDLkip9ogGESybx3MB1ZzZ WyEU mWlkSXQvliwWbQn4rtP6p6 UsuOSpq1ZD vbWOtjTCsbsRqQkydYq6rsCnoA6jSdA=w400 h264


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला 25 नवम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय विभिन्न कम्पनियों द्वारा 200 युवक-युवतियों की भर्ती प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभिकर्ता के पदों पर की जाना है। 

रोजगार मेले के लिये कम से कम 5वीं, 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र – अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज के चार फोटों के साथ साक्षात्कार के लिये नियत तिथि एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में प्रवासी श्रमिकों को विशेष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07577-223655 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top