मतदाता सूची में आपने नाम नहीं जुड़वाया तो जल्दी करें, 5 दिन का मिला मौका
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश में मतदाता सूची के संक्षिप्त संरक्षण के लिए दावे, आपत्ति प्राप्त करने की समय अवधि 5 दिन बढ़ा दी है। अब 5 दिसंबर तक इस संबंध में जिलों में कार्यवाही की जा सकेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर अपने जिले में बूथ लेवल अफसरों को 1 से 5 दिसंबर के मध्य घर- घर भेज कर चिन्हित मतदाताओं से ऐसे दावे प्राप्त करेंगे जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के होंगे। उनके आवेदन गरुड़ ऐप के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।