CM की चेतावनी के बाद प्रशासन एक्शन मोड में, तहसीलदार प्रदीप तिवारी पर 10 हजार का अर्थदंड

CM की चेतावनी के बाद प्रशासन एक्शन मोड में, तहसीलदार प्रदीप तिवारी पर 10 हजार का अर्थदंड

AVvXsEgB2T0unMfcy6g70cmCak7xXSMEylHufgwVsbrYGA jAKDep2vICLUbd 7yNpFO6v93yrp3ZjeAJVphBhHJpCMesa8HeDX 0CLgQgFtW2a5cw7UaXSBJAsv6oWJJ4XSPJfamDqKucu CJr8nF DEH3Zq45RccGnzg F0oXSNEbLS5b1pY6EnPzrg=w400 h265


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/सतना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी के बाद जिला स्तर के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। कार्यवाही के डर से अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है इसी के चलते लोक सेवा प्रकरण को समय पर निराकरण नही करने के आरोप में अपर कलेक्टर राजेश शाही ने 10 हजार 250 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया है।

कोटर तहसीलदार प्रदीप तिवारी पर लोक सेवा प्रकरण को समय पर निराकरण नही करने के आरोप में अपर कलेक्टर राजेश शाही ने 10 हजार 250 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया है। यह जुर्माना जिला कोषालय अधिकारी तिवारी के वेतन से काट कर सरकारी खजाने में जमा करेंगे।

Scroll to Top