जिला अधिवक्ता संघ ने दी सीडीएस श्री रावत एवं सैनिकों को श्रृद्धांजलि

जिला अधिवक्ता संघ ने दी सीडीएस श्री रावत एवं सैनिकों को श्रृद्धांजलि

शोकसभा में उपस्थित रहे माननीय न्यायाधीश ओर अधिवक्तागण

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला अधिवक्ता संघ ने देश के प्रथम सी.डी.एस. माननीय श्री विपिन रावत एवं भारत के वीर सिपाहियों के दुखद निधन पर शोकसभा जिला बार रूम में रखी गई। इस अवसर पर विद्धान न्यायाधीशों के साथ ही अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

AVvXsEiAi1GpghNiQvHpbAxqITV5oDc8ICe7 nMGBm3KVG8K6 8orfyGF FZThqxTeCIsYfx0MS0OgO8ngvaW0 I 9 sZ4IrmXkE4XJhUTvfLq9l5nHDTsL76QDbohJWvwqSmYnginZATUCWrnkqiaftoMCgsjrMP9MUbJpYDIbwr8UxJNJZY Y9gVluQ=w400 h185

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने सी.डी.एस. श्री रावत एवं वीर सिपाहियों के दुखद निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि सारा देश इस हादसे से गमगीन है। ए. डी. जे श्री दांगी जी ने अपने उदबोधन में  श्री रावत व सैनिकों के असामयिक निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया । सभी उपस्थितजन ने अपनी श्रृदांजली व्यक्त करते हुए मौन धारण किया। संघ के समस्त सदस्यों तथा न्यायाधीशगण ने दुर्घटना में बचे सिपाही के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल तथा समस्त न्यायाधीश गण, सचिव ऋषि पारे, एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के पदाधिकारी,तथा सभी अधिवक्तागण की उपस्थिति थे।

Scroll to Top