ऑनलाइन गेम के सम्बंध में साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी…

ऑनलाइन गेम के सम्बंध में साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी…

AVvXsEjQNnyLLLx Az2a2We3UhMD13uc5rpZ82UvLE1fe9EShReLryuKsbvqFqNdVh 8w 2vLojUuhlGg0i7yZzuq NfQuoccPOeRprFbLrrVFU7Ve8ZGGQmd6kntem65dMGfKONOARy INAoTy GTjkpAvz6cClo9YBo0yKhp3WovBoJPgOX5oLH2lihw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें। ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें, बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें।  बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें।  पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें।

Scroll to Top