कलेक्टर ने किया टिमरनी में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने किया टिमरनी में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया

उपार्जन के दौरान कृषको को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, लिंकिंग से नियमानुसार वसूली करें

AVvXsEi3rNCtKkxvh1a3H qBpCule8EjKXvFE5UZdkzXJ rgeTWOMUmVhY2fVByzdegIie6uUKJXrOLA0fEpbsynx6LZgOLIaUJNuG6zPz2KCGbf0xy0LN0PCqPKQaNkgnOzx0jnjUaT0ZO1BEjoMjHXrgDuB nu3zi4iFOOU AbiQBm l80YFudgp5F9A=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज गुरूवार को कलेक्टर संजय गुप्ता ने टिमरनी में गीता वेयर हाउस पर तजपुरा सहकारी समिति द्वारा संचालित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि उपार्जन के दौरान कृषको को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि केंद्र पर तौल व्यवस्था इस प्रकार हों कि किसी भी कृषक को अपनी उपज विक्रय में अधिक समय न लगे । 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उपार्जन के लिये आने वाली धान की गुणवत्ता भी अच्छी हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि लिंकिंग से नियमानुसार वसूली करें, इस संबंध में कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन केंद्र पर उपस्थित कृषको से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग बासुदेव भदौरिया तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके भी मौजूद थे।

Scroll to Top