“स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला” अंतर्गत न. प. अध्यक्ष द्वारा की गई मे एक्सपोजर विजिट
लोकमतचक्र.कॉम।
इंदौर/हरदा : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत की जा रही तैयारियों के संबध मे आज नगर पालिका अध्यक्ष हरदा सुरेंद्र जैन के मार्गदर्शन मे 4 सदस्यीय दल द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक्सपोजर विजिट की गई। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए की जा रही तैयारियों को गति प्रदान करने एवं सहभागियों के प्रोत्साहन हेतु आज मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे प्रदेश मे स्वच्छता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालीं नगरीय निकायों “प्रेरणा सम्मान समारोह” अंतर्गत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के स्वच्छता माॅडल को प्रदर्शित करने हेतु एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया, जिसमें न. प. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव, पहल संस्था अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले तथा परियोजना समन्वयक मनीष घावरी नगर पालिका हरदा से दल के रूप मे सम्मिलित हुए।
जिसमें नगर पालिका निगम इंदौर द्वारा संचालित विभिन्न स्वच्छता परियोजनाओं तथा ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्रों का भ्रमण दल द्वारा किया गया, जिसमें दल को इंदौर के इंटीग्रेटेड सालिड वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम, जीरो वेस्ट वार्डो, चोईथराम मंडी मे संचालित एशिया के सबसे बड़े वेस्ट टू बायो – मेथीनेशन प्लांट, ज़ीरो डंपसाईट, गिले कचरे से खाद निर्माण इकाई, एम आर एफ केंद्र, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट केंद्र तथा गारबेज ट्रांसफर स्टेशन का भ्रमण कराया गया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन के अनुसार हरदा नगर की स्वच्छता हेतु भी इंदौर के स्वच्छ माॅडल पर आधारित योजनाओं बनाई जाएगी तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं प्रबंधन पर विशेष कार्य कर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु कार्य किया जाएगा, कल आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता प्रेरणा सम्मान समारोह मे हरदा नगर को प्रदेश मे दूसरा स्थान व 1 स्टार, ओ डी एफ ++ शहर का स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।