GST बढ़ोतरी के विरोध में कपड़ा और रेडीमेड के व्यापारियों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

GST बढ़ोतरी के विरोध में कपड़ा और रेडीमेड के व्यापारियों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

वाहन रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : 1 जनवरी 2022 से रेडीमेड गारमेंट एवं कपड़े पर जीएसटी की दर 5 % से बढ़ाकर 12% की जा रही है इसी  विरोध के चलते आज देश भर में कपड़ा और रेडीमेड के व्यापारियों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,आज हरदा में भी कपड़ा व्यापारी संघ के द्वारा पूरे दिन एवं रेडीमेड व्यापारी संघ के द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 11:00 बजे व्यापारी संघ के सदस्यों के द्वारा घंटाघर पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और वाहन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।जिसमें रेडीमेड गारमेंट कपड़ा एवं फुटवेयर पर जीएसटी की दरों में वृद्धि नहीं किये जाने का अनुरोध किया गया।साथ ही आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को भी बढ़ाये जाने का निवेदन किया गया। 

AVvXsEigvywqcxx4uQ VAesjkNS551 7t gr KiogRd0W2MdICDH4AQJapt2AqPgTLSj2FDTvd1oDQ4dy7oc1InmkzCfkbsVfaIUgFiKuGQHrHM1O0F u9W4irK0VOypaAjLJWat2UTdSRdGERvg5S6YgJizGl1PFC56YdLFAls03HNCQh5ACQJ9uwft A=s320

कार्यक्रम के दौरान कैट हरदा के जिला अध्यक्ष सरगम जैन महामंत्री राजेश अग्रवाल,कपड़ा व्यापारी संघ से अध्यक्ष मुकेश जैन,सचिव मुकेश तापड़िया,प्रदीप जैन,नानक सेठ,प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र लोकवानी,छबीन्द्र बजाज, शंकर भाई, महेश भाई,अर्जुन भाई एवम संध के अन्य सदस्य,रेडीमेड व्यापारी संघ से उपाध्यक्ष सुशील जैन,अमित अग्रवाल, राकेश जैन,सचिव संजय जैन,बसंत पुरुषवाणी,करतार राजपूत,अनिल भवसार, संदीप अग्रवाल,मनीष एवम संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Scroll to Top