ईश्वर अपनी कृपा करने से पहले कई बार भक्त के धैर्य की परीक्षा लेते हैं : पंडित लालाजी दाधिच

ईश्वर अपनी कृपा करने से पहले कई बार भक्त के धैर्य की परीक्षा लेते हैं : पंडित लालाजी दाधिच

श्री दयोदय गौशाला हरदा में चल रही श्रीमद भागवत कथा

AVvXsEi0H0YmiLCYdrQ8FGVQaCxRIoG3C7hrOl3wUy4LrpuSCp9S0YvYoYo67ra S5ho63sL9f79ZbmzG0oUqRf7rfBeHMlZOde20LbbEv HHDA7TvECsHFaCTYte0n2A5EYgSwRbogsbaHzavyOk9CKngJCf0 va5x Ovo516LtcEjKrVz6Tc9 hGm 7A=s320

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर की श्री दयोदय गौशाला मे 7 दिनो से चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन आज व्यासपीठ से पंडित लालाजी दाधिच ने सुदामा चरित की कथा को मार्मिक ढंग से विस्तार देते हुए कहा कि ईश्वर अपनी कृपा करने से पहले कई बार भक्त के धैर्य की परीक्षा लेते हैं। जब सुदामा का संकोच टूटा तो भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा को अपना सानिध्य प्रदान किया।ईश्वर पर यदि हम भरोसा करके भक्ति करते हैं तो प्रभु निश्चित ही कृपा प्रदान करते हैं।

व्यासपीठ  पर विराजित पंडित लालाजी ने व्यासपीठ पूजन मे प्राप्त संपूर्ण राशि गौशाला मे दान करने की घोषणा की। मुख्य यजमान राजू अग्रवाल फटाके वाले, गणेश टाले, संचारजी , गौशाला  परिवार की ओर से अनूप जैन, प्रदीप अजमेरा, राजू अग्रवाल श्याम ज्वेलर्स, सोहन उन्हाले,प्रकाश सराफ,शरद सराफ,सरोज-अदिती गुरु, विपिन उन्हाले एवं गौशाला परिवार के कर्मचारियों कुशवाहजी,राजमल,संजय मण्डलोई ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर मुख्य यजमान अनुराधा-राजु अग्रवाल फटाके वाले एवं परिवार की ओर आयोजित भंडारे के साथ ही सप्तदिवसीय भागवतकथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ।

Scroll to Top