कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पंचायत सचिवों को निर्देश जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पंचायत सचिवों को निर्देश जारी

AVvXsEjnMsk8wz41qcn6BMAkpTdDu3Q5OY15m7nksAj5aNn8CliyYi0dXyWQQmztEsdP2ZcEt58R649WBzIlAd9MkjtV5NPKgNgV55iD5AOrdYboWn HTadMV39sD


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दिये है कि वे कोविड संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिये कोविड प्रोटोकॉल का अपनी पंचायतों में सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। जारी निर्देशों में पंचायत सचिवों से कहा गया है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। मास्क न लगाने वाले ग्रामीणों को टोका जाए तथा आवश्यकता अनुसार जुर्माना राशि वसूली जाए।

Scroll to Top