युवा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम संपन्न

युवा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम संपन्न

संगीत की विभिन्न विधाओं का हुआ आयोजन…

AVvXsEgi2yCWCLa7zjyGyIbZhMjl274CZv bBcJbIW c4NZUbtzk9l06E8IG Gu9d9xuOw40d4ZTLVuw3M80hx3rtLD cJiBdemU 5AuUusZTZ JOPz4R2OYl87aGNYVJ4H4GtdJ3bXAd3uaug7iwUpW0


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी- शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें एकल गायन (शास्त्रीय,सुगम एवं पाश्चात्य), समूह गायन (भारतीय एवं और पाश्चात्य) और वाद्य संगीत (परकुशन एवं नान परकुशन) विधाओं का आयोजन किया गया। इन विधाओं में हॉली फेथ महाविद्यालय हरदा, आदर्श निजी महाविद्यालय हरदा, एलबीएस महाविद्यालय हरदा, स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा, शास. महाविद्यालय टिमरनी के विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समूह गायन भारतीय में शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं हरदा डिग्री कॉलेज संयुक्त रूप से विजेता रहें और अन्य सभी विधाओं में हरदा डिग्री महाविद्यालय हरदा विजेता रही। जिला स्तरीय विधाओं में ओवर ऑल ट्रॉफी में प्रथम विजेता हरदा डिग्री महाविद्यालय, द्वितीय विजेता शासकीय स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तृतीय विजेता आदर्श निजी महाविद्यालय हरदा रहा।

कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार तिवारी एवं अध्यक्षता टिमरनी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार पटवा की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता बिले, शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल, युवा उत्सव जिला प्रभारी डॉ. धीरा शाह एवं विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर संदीप खरे, प्रभुदयाल उमरिया, राहुल मोरछले, शिखा तिवारी, कविता सरोड़े, डॉ. दीपिका सेठे, कपिल दुबे, बंदा सावे, डॉ. दिलीप लकी उपस्थित रहे। निर्णायक समिति के सदस्य अजय बछौतिया, जय पुजारी, उमेश चौहान एवं प्रतिवाद समिति के सदस्य कविता जैन, डॉ. निर्मला डोंगरे थे। कार्यक्रम की रूपरेखा टिमरनी महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी सुरभि चौरे ने प्रस्तुत की।

Scroll to Top