शासकीय कर्मचारियो/अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले फर्जी पत्रकार पर हुई FIR दर्ज

शासकीय कर्मचारियो/अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले फर्जी पत्रकार पर हुई FIR दर्ज

Untitled 10


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

बड़वानी । जनसंपर्क कार्यालय बड़वानी द्वारा एक फर्जी पत्रकार  के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 296 , 221 और 351 ( 2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।  उक्त युटुबर  द्वारा लगातार पत्रकार होने की धौंस देकर  अधिकारी कर्मचारियों को धमकाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनो के पूर्व एक कथित पत्रकार द्वारा खरगोन कार्यालय में भी धमकी दिए जाने और शासकीय कार्य में  बाधा किए जाने पर भी उसके विरुद्ध FIR  दर्ज कराई गई थी।

Scroll to Top