नगरीय निकायों की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिये 121 करोड़ जारी

नगरीय निकायों की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिये 121 करोड़ जारी

AVvXsEghKJA0ssaLugRIdLtOe5rb ssmv RvrRqoOEkJAoGmlRsluClvdUyaEBJxgFd87CoXgOSicEj73zH6tOhCpNmAHmBOzgV57L4nrb7EiU9B1CAczxVGPbBtvaIPdyVfRnMVz28s9T ddK1o1dJcRw9w4KXgMVrVoNFaqkufSyWwaEGy qJZvpj3BQ=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिये विभिन्न मदों में निकायों को 121 करोड़ 35 लाख 19 हजार रुपये की राशि दी गयी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों की सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करायें। मंत्री श्री सिंह ने सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश भी दिये हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के दौरान सभी शहरों की सड़कें ठीक कराने के निर्देश दिये थे।

Scroll to Top