अब वर्दी पहनकर होटल में चाय-पान करना भी हुआ गुनाह, होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

अब वर्दी पहनकर होटल में चाय-पान करना भी हुआ गुनाह, होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : प्रदेश के रतलाम वन मंडल के भारतीय वन सेवा के अधिकारी और वन मंडल अधिकारी डीएस डोडवे काय का आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस अधिकारी ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रतलाम, सैलाना, शिवगढ़, बाजना को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक होटल, सार्वजनिक स्थल पर वर्दी में चाय-पान किये जाने पर संबंधित वर्दीधारी वन अफ़सरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वन मंडल अधिकारी ने इसको लेकर जारी निर्देश में कहा है कि कुछ वर्दीधारी शासकीय कर्मचारी वर्दी में सार्वजनिक स्थल और होटलों में परिक्षेत्र कार्यालय एवं वन मंडल कार्यालय के आसपास खुलेआम चाय-पान करते देखे जा रहे हैं जो वर्दी का अपमान है और नियमों के विरुद्ध होकर उचित नहीं है। इनके ऐसे काम से वर्दी का जो सम्मान और प्रभाव है, वह कम होता जा रहा है। वन मंडल अधिकारी ने इसे शासकीय कर्मचारी के लिए अशोभनीय और सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत बताते हुए परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर चाय-पान नहीं करें। यदि उनके संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी आती है और कर्मचारी सार्वजनिक स्थलों पर वर्दी में चाय-पान करते पाते जाए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

AVvXsEh5h47nB90tIPLsOdFi JVAg6raUsspoX62QXaBk799DkTQwSi85uM6Jkvmjx1bqzNaFXt0sPZoOaqFxMGhM0sin6SIZjK0FL234GgFeO NuJ8We guFBy8Tr ZG9uyykv5FHO5oq4ZkEPk8dXPBtp4NjfUMaBUCU4fD5y5cZG98THRyGgARgFMOLVbXQ
Scroll to Top