पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ने

पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ने

AVvXsEhQQatFxtZa2edA WME6cStdVu8d Ztm9zsr0QnjRrvj4cgqO8WTsZrJkiG u1lLJKCGYRllo691v09UbN4Ad


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : आज गुरुवार को नर्मदापुरम सम्भाग के डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड एस.एस. सोलंकी द्वारा जलोदा जाकर पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा सभी श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहना कर ही उस घाट से इस घाट पर लेकर आएंगे यह सुनिश्चित किया जाय। देवास तरफ से जलोधा घाट तक आने वाले जल मार्ग की दोनों तरफ बांस बल्ली लगाने के आदेश दिए। जहां 5 फ़ीट से ज्यादा गहरा हो वहां बल्ली पर लाल झण्डा व गहराई का बोर्ड लगाने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान जिला सेनानी होमगार्ड हरदा मयंक जैन, कंपनी कमांडर बी. एस. ठाकुर उपस्थित रहे।

Scroll to Top