हरदा की कृषि उपज मण्डी अब ‘आदर्श मण्डी’ के रूप में विकसित होगी

हरदा की कृषि उपज मण्डी अब ‘आदर्श मण्डी’ के रूप में विकसित होगी

राज्य कृषि विपण बोर्ड के संचालक मण्डल की बैठक में मिली स्वीकृति

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/हरदा : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संचालक मण्डल की 138वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि मंत्री श्री पटेल ने मण्डी समिति हरदा को आदर्श मण्डी के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मण्डियों के आधुनिक होने पर किसानों को मण्डियों में पहले से अधिक सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कृषि उपज मण्डियों को आधुनिक बनाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। 

AVvXsEh iiTzPlzN5HME4cykQ38493X3crjaR6UvhGHuj0JKWTjLY9gm2rSgQQODMwZOcGx5HyjBiqZGvySpWjg1MmRyvMwr 4CeroQ67siQTRsahNe62ODoeEhfrJnnGnjlKF TECR rUs IF yr8CKBiMVo1kEnDlsC wDY5pEO6I5PoILRyh2s3duAQ=s320

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट, जिसमें आय शीर्ष में राशि रूपये 241.70 करोड़ की सकल प्राप्ति एवं व्यय शीर्ष में राशि रूपये 241.50 करोड़ के व्यय का अनुमोदन किया। उन्होंने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (ए.आई.एफ.) के तहत मध्य प्रदेश की मंडियों को जोड़ कर कृषि अधोसंरचना के निर्माण को सुदृढ किये जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश की मण्डियों में राज्य विपणन विकास नियम निधि-2000 के अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री पटेल ने मण्डी बोर्ड के प्रशासनिक भवन के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया और मण्डी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों के चिकित्सा देयकों एवं मुख्यालय के लिए किराये पर वाहनों को लेने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृती दी।

Scroll to Top