वो रहने वाली महलों की मैनासुंदरी

वो रहने वाली महलों की मैनासुंदरी लघु नाटिका की श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में खातेगांव पाठशाला के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुती

बड़जात्या परिवार के संयोजन में जैन समाज में चल रहा 10 दिवसीय विधान

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : दिगम्बर जैन समाज के द्वारा स्थानीय जैन धर्मशाला में बड़जात्या परिवार के संयोजन से 10 दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के छटवें दिन ज्ञानोदय विद्या पाठशाला परिवार के बच्चों द्वारा लघु नाटिका एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर आयोजन को भव्यता प्रदान की।

AVvXsEiVpLh2oCXknTVTgTtqWz95MK4FJ08Zc6dvVOh bLdB5SPl5NyqELcx6NkrZGzy6ugkfG QbjaVeKOjo8xbiTHSWNUA Wryrype0GWZbtKmxVH6HFsJjKy62HJAe3jhBVeNduxk8vXY RDTth8 eNbi3GL4wH8H0d7hk5zgsu8OL3UJhST8pdTqQA=s320

उक्त जानकारी देते हुए श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के सौधर्म इंद्र प्रतीक बड़जात्या एवं समाज के कोषाध्यक्ष राजीव रपरिया ने बताया कि खातेगांव ज्ञानोदय विद्या पाठशाला परिवार के बच्चों ने 5 प्रस्तुति दी गई जिसमें विधान के केन्द्र बिंदु मैनासुंदरी के जीवन पर आधारित वो रहने वाली महलों की मैना सुंदरी, को लघु नाटिका के माध्यम से जीवंत रूप से आकर्षक तरिके से बच्चों ने प्रस्तुत किया। उपस्थित श्रावकों ने खुले दिल बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही पाठशाला परिवार के बच्चों ने मंगलाचरण, कुंडलपुर के बड़े बाबा को समर्पित नृत्य नाटिका, नर्मदा नदी से निकली हरदा, नेमावर ओर खातेगांव में विराजित श्रीजी की तीनों प्रतिमाओं पर नृत्य नाटिका तथा वर्तमान की ज्वलंत समस्या बहु कैसी पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

AVvXsEiu2sbZDXiyzO9nL6W6eS6cmpXEJQMwzWavvUyUrIs3WPhdQZ0rHkbAv82wXqJgEVN 6qlj2f2SEVllwoPS2CLvZWZ5csEjg413Abhb9rE4iYOD4QX6ZND8tKo iYcb5 UhWWj2oi Mh8T5sOM

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या ने धर्म सभा में पाठशाला परिवार के बच्चों को देव दर्शन, मॉ-पिता का सम्मान ओर धर्म के मार्ग पर चलने का नियम दिलवाया। जैन समाज एवं बड़जात्या परिवार द्वारा बच्चों का बहुमान किया गया ।

AVvXsEgJvm2hE4g4A

Scroll to Top