राजस्व अमले ने हटाया सरकारी रास्ते पर से अतिक्रमण

राजस्व अमले ने हटाया सरकारी रास्ते पर से अतिक्रमण

FB IMG 1648054700161


लोकमतचक्र.कॉम।

सिराली : तहसील अंतर्गत ग्राम कालकुंड तहसील सिराली मे शासकीय रास्ता ख नं 87 एवं 85 रकबा 0.255 एवं 0.502  हे रास्ते पर 37 लोगो द्वारा मकान के साथ साथ रास्ते पर भी अतिक्रमण कर बंद कर दिया था। उक्त अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व अमले ने जिसमें तहसीलदार सिराली , राजस्व निरीक्षक,  हल्का पटवारी एवं अन्य पटवारी के साथ पहुंच कर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामीणो की उपस्थित मे सीमांकन करते हुए मौके से अतिक्रमण को हटाया गया एवं रास्ता चालू कराया गया। उपस्थित लोगों ने राजस्व विभाग की प्रशंसा करते हुए अतिक्रमण हटाने पर आभार प्रकट किया।

Scroll to Top