रुपयों से भरा बैग वापस कर दिखाई ईमानदारी

रुपयों से भरा बैग वापस कर दिखाई ईमानदारी

IMG 20240725 144933


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । अचानक रुपयों से भरा बैग मिलने के बाद शायद ही कोई उसे वापस करे। लेकिन आज भी ईमानदारी जिंदा है। इसका परिचय देते हुए जिले के दो युवाओं ने 40 हजार रुपए से भरा बैग संबंधित मालिक का पता लगाकर रुपए सहित वापस कर ईमानदारी की बेमिसाल नजीर पेश की है।

IMG 20240725 WA0050

जानकारी के अनुसार ग्राम पलासनेर निवासी हरिओम पटेल अपनी बाइक से हरदा बैंक जा रहे थे। तब उनका बैग रास्ते मे गिर गया। जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज व 40 हजार रुपए बैग में रखे हुए थे। बैंक पहुचने पर जब उन्होंने देखा तो बैग गायब था। इस कारण वह पुलिस थाने जाने का मन बना रहे थे, तभी उनके पास सीताराम विश्नोई का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमें आपका बैग मिला है। फिर उन दोनों व्यक्तियों ने बैग देकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

Scroll to Top