सोने के आभूषणों में मिलावट के मामले सामने आने के बाद जनता को जागरूक करने बीआईएस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाया फ‌लैक्स बोर्ड

सोने के आभूषणों में मिलावट के मामले सामने आने के बाद जनता को जागरूक करने बीआईएस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाया फ‌लैक्स बोर्ड

 लोकमतचक्र.कॉम।

IMG 20220402 WA0109


हरदा। जिले में स्वर्ण आभूषण में मिलावट के मामले सामने आने के बाद भारतीय मानक ब्यूरो विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक फैलेक्स लगाया गया है। जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा द्वारा स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग अनिवार्य का बोर्ड लगाया गया है। केंद्र सरकार ने गोल्‍ड ज्‍वैलरी हॉलमार्किंग (gold jewellery hallmarking) अनिवार्य कर दी है। इसके बाद से कोई भी ज्‍वैलर बिना हॉलमार्क सोने के गहने नहीं बेच सकता है, लेकिन जिले में बिना हॉलमार्किंग के बिकने वाले स्वर्ण आभूषणों ने सोने की मिलावट के मामले सामने आने लगे है। भारत सरकार की मंशा अनुसार अपने पुराने एवं नये सोने के आभूषणों की जांच कराये और मिलावट पाए जाने पर बी-आई-एस के नियम- 80 के तहत बीआईएस में शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीआईएस द्वारा यह फैलेक्स लगाया गया है। अपने पुराने और नये सोने की जांच कराए और यह पता करें कि आपके पास उपलब्ध सोने में कितनी मिलावट है।

Scroll to Top