अधिवक्ता एवं न्यायालय के सामंजस्य से समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय मिले : न्यायाधिपति श्री कौरव

अधिवक्ता एवं न्यायालय के सामंजस्य से समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय मिले : न्यायाधिपति श्री कौरव

अधिवक्तागण सुचारू न्याय व्यवस्था में सहयोग करें : जिला एवं सत्र  न्यायाधीश श्री गुप्ता

MP के न्यायाधिपति श्री पुष्पेंद्र कौरव के हरदा आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ ने किया सम्मान समारोह आयोजित

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अधिवक्ता (बार) एवं न्यायालय (बेंच) के सामंजस्य से समाज का प्रत्येक वर्ग को न्याय मिले, अधिवक्ताओं को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उक्त उद्गार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश के न्यायाधिपति पुष्पेंद्र जी कौरव ने हरदा आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

IMG 20220501 WA0021

उक्त जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि आज दिनांक 1.5 .2022 को जिला अधिवक्ता संघ प्रकोष्ठ हरदा में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश के न्यायाधिपति श्रीमान पुष्पेंद्र जी कौरव का आगमन हुआ। इस दौरान माननीय न्यायाधिपति महोदय के सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान जिले के समस्त न्यायाधीश महोदय के साथ ही अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में न्यायाधिपति श्री कौरव के साथ ही नवागत प्रधान जिला एवं सत्र  न्यायाधीश श्री पीसी गुप्ता तथा हरदा, खिड़किया, टिमरनी के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री पीसी गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अधिवक्तागण सुचारू न्याय व्यवस्था में सहयोग करें मैं वचन देता हूं कि सभी को  यथोचित न्याय मिलेगा।

इस गरिमामय आयोजन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर  यादव, उपाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, सचिव ऋषि पारे, कोषाध्यक्ष विजय कोठारी, सह सचिव मनीष जोशी, जी पी संजय गौर, ए जी पी  विपिन सोनकर, सुखराम बामने, प्रवीण सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पातुरदे, अधिवक्ता रविंद्र ठाकुर, क्रांति कुमार जैसानी, मेहरून्निसा खान, नंदिनी शर्मा आदि ने पुष्पहार से मान्यवर कौरव जी का स्वागत किया । हरदा जिला अधिवक्ता संघ एवं टिमरनी , खिड़कियां अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव, धर्मेंद्र सिंहल, संजय पाराशर ने स्मृति चिन्ह स्वरूप स्थानीय घंटाघर का मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित जन के प्रति आभार अधिवक्ता संघ के सचिव ऋषि पारे द्वारा व्यक्त किया गया।

1651407255 picsay

Scroll to Top