पितरों की स्मृति में सोनी परिवार ने शासकीय हाईस्कूल में दान दिया वाटर कूलर

पितरों की स्मृति में सोनी परिवार ने शासकीय हाईस्कूल में दान दिया वाटर कूलर

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : सेवानिवृत्त अस्टिटेंट डिविजनल इंजिनियर महेश सोनी व मंजूलता सोनी के पुत्र अभिजीत सोनी (स्ट्रक्चरल इंजिनियर मेट्रो रेल्वे नवसारी गुजरात) ने अपने दादा स्व. राधेश्याम सोनी व दादी स्व.विमलाबाई सोनी की स्मृति में शासकीय नगरपालिका हाईस्कूल अन्नापुरा हरदा में स्कूल के बच्चों व छात्रावास की छात्राओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करते हुए वॉटर कूलर व वॉटर प्यूरिफायर सिस्टम भेंट किया। 

IMG 20220503 WA0115

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एल. एन प्रजापति ने सोनी परिवार के इस कार्य की सराहना की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए इस दिन किए गए दान पुण्य को अक्षुण्य बताया । पूर्व प्राचार्य बालाराम सोनी द्वारा शीतल पेयजल के लिए की गई व्यवस्था को पितरों के तर्पण से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया गया। महेश सोनी द्वारा आगे भी शाला को अपेक्षित सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया । इस आयोजन में सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा, डॉ सतीजा, डॉ श्वेता शर्मा, समाजसेवी पूर्व पार्षद ओमप्रकाश मोरछले अधिवक्ता, पूर्व पार्षद संजय लोकवानी, सेवानिवृत्त प्राचार्य कमला सोनी, मदनलाल शर्मा, सुरेश सोनी, जयशिव उपरित, रीमा मोरछले, दीपक सोनी, सौम्या तिवारी, गीता पाण्डे आदि उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य प्रीतम सिंह सोलंकी व शिक्षकगण द्वारा उपस्थित अतिथियों व दानदाता परिवार का पुष्पहार से स्वागत किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मिता मोरछले द्वारा किया गया।

1651557346 picsay

Scroll to Top