भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र जैन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया कार्यकर्ताओं ओर समाजजनों ने
लोकमतचक्र.कॉम।
खिरकिया : वैश्य समाज के यशस्वी जिलाध्यक्ष, वैश्य समाज की आनबान शान, दबंग नेता भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र जैन का जन्म दिवस खिरकिया तहसील इकाई द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया। इस दौरान सर्वप्रथम तहसील इकाई की ग्राम इकाई चारवा हरिपुरा के गुप्तेश्वर मन्दिर में भगवान का अभिषेक पूजन एवं आरती लाभ अर्जित किया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा जिला अध्यक्ष श्री जैन का समिति की ओर से पुष्प हार एवं श्रीफल भेट कर स्वागत किया।
इसके बाद छीपाबड़ नगर में वैश्य समाज की नींव एवं वरिष्ठ सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तमदास कोठारी के पंप राधव फ्यूल्स पर, खिरकिया नगर में तहसील अध्यक्ष अनिल जैन के निवास पर तहसील इकाई की ओर से, भाजपा के वरिस्ठ नेता महेन्द्र सिंह खनूजा, सुनील निलोसे, रितैश मूंदड़ा, वीरेन्द्र अग्रवाल, वैरायटी स्टोर्स , सत्कार उपहार ग्रह, भरत ओझा, अनुराग मेडिकल पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर के कई भाजपा जन एवं जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन के व्यक्तिगत सम्बंध रखने वाले कई कांग्रेस जन दीलीप ठाकुर, जमा मज्जिद सदर इस्माल खान, अनवर भाईजान सहित अन्य लोगो ने भी बधाई प्रेषित की।