मेहरा समाज के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टि से त्यागपत्र, लगाया समाज की अनदेखी का आरोप
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी- भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों एवं नजर अंदाज की जाने से नाराज होकर नगर के वार्ड नं 15 के मेहरा समाज द्वारा इस्तीफा दिए जाने के सम्बद में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते को पत्र सौपा। जिसमे कहा गया कि नगर के वार्ड नंबर 15 के मेहरा समाज सक्रिय कार्यकर्ता का गण है लेकिन विगत कुछ वर्षों से पार्टी द्वारा मेरा समाज एवं समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं के साथ अनदेखी एवं राजनीतिक भेदभाव किया जा रहा है जिसके कारण मेहरा समाज के समस्त कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर भाजपा से इस्तीफा देने का निर्णय किया । जिसमें प्रीति सोंलकी,रमेशचंद्र सोलंकी, कमल सोंलकी आदि सहित 60 से अधिक समाज के कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र इस्तीफे के लिए दिया गया ।