नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों नर्मदापुरम, बैतुल और हरदा जिले में भारी बारिश का अलर्ट

नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों नर्मदापुरम, बैतुल और हरदा जिले में भारी बारिश का अलर्ट

लोकमतचक्र.कॉम

हरदा : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे के लिए नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों नर्मदापुरम, हरदा ओर बैतूल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभागीय की जारी चेतावनी के मुताबिक 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चलने के साथ ही भारी वर्षा के साथ क्रमिक व्रजपात की घटना नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में घटित हो सकती है। पूर्व में मौसम विभाग की जारी चेतावनी काफी सटीक सिद्ध हुई है। अभी तक नर्मदापुरम संभाग में हो रही वर्षा से लगता हैं कि मौसम विभाग की यह चेतावनी भी सही है।

IMG 20220723 WA0215

Scroll to Top