टिमरनी जनपद पंचायत पर 28 साल बाद कांग्रेस ने फहराया परचम, रजनी राजेश कलम अध्यक्ष निर्वाचित

टिमरनी जनपद पंचायत पर 28 साल बाद कांग्रेस ने फहराया परचम, रजनी राजेश कलम अध्यक्ष निर्वाचित

(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा : भाजपा का गढ़ कहलाने वाली टिमरनी विधानसभा के अंतर्गत टिमरनी जनपद पंचायत पर 28 वर्षों बाद कांग्रेस ने अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष पद पर फिर से अपना परचम फहरा दिया है। कांग्रेस की रजनी राजेश कलम जो कि वार्ड नंबर 24 से जनपद सदस्य है ने 7 वोटो से विजयी हासिल की है।

1658915899 picsay

टिमरनी जनपद में भाजपा से रजनी रामखिलौन वार्ड नंबर 8 एवं कांग्रेस से रजनी राजेश कलम वार्ड नंबर 24 के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कांग्रेस की रजनी कलम को 16 एवं भाजपा की रजनी रामखिलौन को 9 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर जनपद सदस्य अनिल वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इस तरह टिमरनी भाजपा से 28 बरसों बाद कब्जा छुड़ाकर कांग्रेस ने दोनो पदों पर अपना कब्जा जमा लिया है। एसडीएम एमके बड़ोले ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनी कलम को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया है। गौरतलब है कि यह भाजपा से विधायक संजय शाह का विधानसभा क्षेत्र है।

Scroll to Top