कल नागपंचमी पर बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज नहीं लायें

कल नागपंचमी पर बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज नहीं लायें

1617946045 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : कल दो अगस्त को नागपंचमी होने से कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय नहीं होगा, इसके लिए मंडी समिति ने सूचना जारी कर किसानों को मंडी में उपज विक्रय हेतु नहीं लाने का आव्हान किया है। मंडी हम्माल सेवा  समिति टिमरनी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर दिनांक 2/8 /2022 दिन मंगलवार को नाग पंचमी का त्यौहार होने के कारण अवकाश रखने की मांग की गई । जिस पर मंडी समिति ने दिनांक 2/8 /2022 दिन मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी में कृषि उपज का नीलाम कार्य नहीं किया जावेगा कृषक बंधु अपने कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में ना लाने की सूचना जारी कि गई।

Scroll to Top