शपथग्रहण समारोह में महिला सरपंच, पंच के पति ओर रिश्तेदारों को शपथ दिलवाने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

शपथग्रहण समारोह में महिला सरपंच, पंच के पति ओर रिश्तेदारों को शपथ दिलवाने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

लोकमतचक्र.कॉम।

सागर : नवनिर्वाचित महिला सरपंच ओर पंचों के शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच पति ओर पंचों के परिजनों पिता, पति, देवर को शपथ दिलाने का मामला समाचार पत्रों ओर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव से निलंबित कर दिया है।

a722ea30 cb77 11e5 83ed 24f59eb81169

मामला यह हैं की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्रारा कलेक्टर दीपक आर्य के निदेशानुसार जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंच प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 04.08.2022 को ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया । दिनांक 05.08.2022 को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अनुसार आशाराम साहू सचिव ग्राम पंचायत जैसीनगर जनपद पंचायत जैसीनगर को नवनिर्वाचित महिला सरपंच एवं पंच के स्थान पर उनके पिता / पति / देवर को शपथ दिलायी गई , जो कि नियम विरूद्ध है । आशाराम साहू सचिव का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के साथ – साथ शासकीय प्रावधानों के उल्लंघन को प्रदर्शित करता है । 

अतः म ० प्र ० राजपत्र क्र . 22 दिनांक 23.01 . 2020 में निहित प्रावधान के अनुक्रम में म 0 प्र 0 पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 के नियम 4 एवं म ० प्र ० पंचायत सेवा ( ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते ) नियम 2011 के नियम 7 अनुशासन तथा नियंत्रण में संशोधन दिनांक 09.08.2017 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार श्री आशाराम साहू सचिव ग्राम पंचायत जैसीनगर जनपद पंचायत जैसीनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैसीनगर रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

Scroll to Top