वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य जारी, घर घर पहुंच रहे बीएलओ

वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य जारी, घर घर पहुंच रहे बीएलओ

IMG 20220820 194847


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का कार्य इन दिनों जारी है । इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर आधार नम्बर लेकर वोटर कार्ड नम्बर से लिंक करवा रहे हैं। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की सरकार की इस योजना के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा गत दिवस बी एल ओ एवं सुपरवाइजरों  की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए है। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने प्रभार के क्षेत्रों में घर घर जाकर जनता से उनके आधार कार्ड प्राप्त किए जा रहे हैं ताकि  उन्हें वोटर कार्ड से लिंक किया जा सके।

Scroll to Top