जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने ललित पटेल

जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने ललित पटेल

IMG 20220918 WA0182

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। स्थानीय मान सरोवर होटल में आज रविवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया। तीनों ही ब्लॉक के २०० से अधिक सरपंचों और प्रतिनिधियों ने रेलवां ग्राम पंचायत से निर्विरोध निर्वाचित हुए ललित पटेल (दुगायां) को सर्वसम्मति से जिला सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष चुना। आयोजित इस सम्मेलन में ललित पटेल के नाम का प्रस्ताव छिड़गांव ग्राम पंचायत के गौतम राधेश्याम सारण और ग्राम पंचायत पिड़गांव की श्रीमती सुनीता शिवनारायण चोयल ने रखा। जिस पर सभी सरपंचों ने ताली बजाकर उनके प्रस्ताव का समर्थन किया। आयोजित इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से रामदयाल विश्नोई, अनिल पुनासे, श्रीमती सरोज बाई, राहुल गुर्जर, सर्वेश शर्मा, सुनीता संदीप टाले, राजकुमार बिल्लौरे, शांतिलाल गौर, संजय यादव, बृजमोहन विश्रोई सहित बड़ी संख्या में जिले के सरपंच उपस्थित थे।

IMG 20220917 WA0216

Scroll to Top