स्टेट हाईवे पर पलटी बस महिला को आई चोट, प्रशासन मौके पर…

स्टेट हाईवे पर पलटी बस महिला को आई चोट, प्रशासन मौके पर…

IMG 20220924 WA0213

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

मसनगांव/काकंरिया- हरदा खंडवा स्टेट हाईवे पर काकरिया के बस स्टैंड के आगे बनी हुई पुलिया के पास खंडवा से हरदा की ओर आ रही केवल राम ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस पलट गई जिसमें एक महिला को चोट आई वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए  जिन्हें आने वाले वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।

जानकारी के अनुसार खंडवा से टेमा गांव जाने वाली बस क्रमांक एमएच 31CQ7077  अपने निर्धारित समय पर जा रही थी कि अचानक बस पलट गई जिससे अंदर बैठी सवारियों में घबराहट फैल गई बस में बैठी महिला के साथ कुछ  अन्य लोगों को भी हल्की चोट आई है  जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल  पहुंचाया गया, मौके पर अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस एंबुलेंस तथा डायल 100 मौके पर पहुंची, ग्रामीणों की मदद से  सभी सवारियों को बाहर निकाला गया।

1663770138 picsay

Scroll to Top