राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, प्रतियोगिता पर हुआ इंदौर संभाग का कब्जा

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, प्रतियोगिता पर हुआ इंदौर संभाग का कब्जा

जबलपुर दूसरे ओर उज्जैन संभाग तीसरे स्थान पर रहा

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। राज्य स्तरीय शालेय शतरंज 14,17,19 बालक बालिका प्रतियोगिता का समापन आज गजेंद्र शाह अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया ने की। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग डी एस रघुवंशी, आब्जर्वर मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय  गजेंद्र सुराजिया एवम अश्वनी मालवीय एवं चेस के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक  यशपाल अरोरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

IMG 20220927 WA0225

स्वागत और आशीर्वचन के बाद पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल वितरित किए गए। साथ ही चौथा  और पांचवा स्थान प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। अंत में मेडल के आधार पर चैंपियनशिप प्रदान की गई। प्रतियोगिता की अंको के आधार पर चैंपियनशिप ट्रॉफी मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग को प्रथम, जबलपुर संभाग को द्वितीय एवम उज्जैन संभाग को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। 

IMG 20220927 WA0226

14 वर्ष  बालक में आरव पोरवाल इंदौर संभाग प्रथम, हितेश हरभजन उज्जैन संभाग द्वितीय, सक्षम अग्रवाल रीवा संभाग तृतीय,  17 वर्ष बालक में प्रखर बजाज जबलपुर प्रथम, वैभव नेमा जबलपुर द्वितीय, काव्यांश अग्रवाल भोपाल संभाग तृतीय, 19 बालक में साहिल ड़डवानी इंदौर संभाग प्रथम, यश पंत ग्वालियर संभाग द्वितीय,  जय मलकानी ग्वालियर संभाग तृतीय, 14 वर्ष बालिका में ईरा शर्मा भोपाल संभाग प्रथम, भव्या नारापुरम जबलपुर संभाग द्वितीय, तन्वी चांडक इंदौर संभाग तृतीय, 17 वर्ष बालिका वर्ग में अवनी मित्तल उज्जैन संभाग प्रथम, आदया  जमीदार इंदौर संभाग द्वितीय,  प्रज्ञा जैन ग्वालियर संभाग तृतीय, 19 वर्ष वालिका वर्षिता जैन इंदौर संभाग प्रथम, मुस्कान पवार नर्मदापुरम संभाग द्वितीय,  काव्या श्री भोपाल संभाग तृतीय, साथ ही सभी  संभाग के दल प्रबंधक को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।  

1663770138 picsay

अंतरराष्ट्रीय निर्णायक यशपाल अरोरा, सीनियर नेशनल आर्बिटर पीसी पोर्ते, अमित सोनी आदि उपस्थित थे। उपस्थित समस्त अतिथि, खिलाड़ी, ऑफिशियल का जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने आभार व्यक्त किया। साथ ही जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालय आवास संस्था एवं समस्त समिति प्रभारियों का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय, जीआर गौर एवं गोकुल गौर ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही कार्यालय से सभी के मेरिट प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

Scroll to Top