अधिकारियों ने ले ली मेरे बेटे की जान, छुट्टी के दिन भी दबाव देकर बुलाया तहसील कार्यालय…

अधिकारियों ने ले ली मेरे बेटे की जान, छुट्टी के दिन भी दबाव देकर बुलाया तहसील कार्यालय…

सड़क दुर्घटना में असमय कालकलवित हुए पटवारी की माँ ने लगाया आरोप

IMG 20221001 202954

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल/विदिशा : विदिशा जिले की नटेरन तहसील के पटवारी अंकित बधावन की दोपहर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद अस्पताल परिसर में बिलाप करती मां ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने मेरे बेटे की जान ले ली, आज छुट्टी के दिन भी दबाव देकर तहसील बुलाकर काम करवाया। इसके साथ ही उनका कहना था ओर दो चार पटवारियों की जान लेगा यह अधिकारी, बहुत परेशान कर रखा था काम का दिन रात दबाव बनाता था।

Scroll to Top