महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई भाजपा ने

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई भाजपा ने

IMG 20221002 WA0317


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती स्थानीय  घंटाघर चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मनाई गई । इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सपने को देश के प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरा कर रहे हैं। स्वच्छता में मध्य प्रदेश के इंदौर का प्रथम आना एवं हरदा नगरपालिका भी लगातार स्वच्छता में अच्छा कार्य कर रही है यह सब महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत का लिया गया संकल्प है, जो सही मायने में भाजपा सरकारों के कार्यों से क्रियान्वित हो रहा है । इस अवसर पर मंत्री कमल पटेल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन हरदा नगर पालिका  अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया जिला पंचायत के अध्यक्ष गजेंद्र साह , अंशुल गोयल महामंत्री देवी सिंह सांखला मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर सहित सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1663770138 picsay

Scroll to Top