तहसीलदार का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया

तहसीलदार का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया

Vigilance caught Patwari taking bribe


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल/छतरपुर । छतरपुर जिले की चंदला तहसील में लोकायुक्त ने आज तहसीलदार के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर बाबू ने फरियादी से 5 हज़ार रुपये की मांग की थी जिसपर साढ़े चार हज़ार में डील तय हुई थी । आवेदक कमलेश कुशवाहा ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी जिसपर सागर लोकायुक्त की टीम ने बछौन सर्किल प्रभारी लिपिक को 3500 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लिपिक नारायण अहिरवार पहले एक हज़ार रुपये ले चुका था। बाकी के साढ़े तीन हज़ार रुपये लेते समय लोकायुक्त ने धरदबोचा दबोचा। लोकायुक्त की कार्यवाही से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है कार्यवाही अभी जारी है।

Scroll to Top