कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों के लिये प्रमाणित चना बीज उपलब्ध

कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों के लिये प्रमाणित चना बीज उपलब्ध

bengal gram


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा में चना बीज किस्म आरवीजी 202 का प्रमाणित बीज उपलब्ध है। यह किस्म उकटा रोग एवं फली छेदक कीट प्रतिरोधी है। यह हरदा जिले में सर्वाधिक उत्पादन देने वाली किस्म है। ये कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा में 7700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कृषकों को विक्रय के लिए उपलब्ध है। इस बीज पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं है। बीज प्राप्ति के लिए डॉ एस. के. तिवारी से मोबाइल नम्बर 88390969327 या 9424460783 पर संपर्क किया जा सकता है।

1665066717 picsay

Scroll to Top