भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलने पर जैन समाज ने ली आपत्ति

भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलने पर जैन समाज ने ली आपत्ति

नगर पालिका परिषद ने उद्यान का नाम बदलकर किया लाड़ली लक्ष्मी वाटिका

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । नगर पालिका द्वारा नगर में सिविल लाइन के समीप स्थित भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलकर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका करने पर आपत्ति दर्ज करवाई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने उद्यान का नाम पुनः भगवान महावीर उद्यान करने का निवेदन किया है।

IMG 20221102 WA0193

मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखे पत्र में जैन समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने लिखा कि जैन अल्पसंख्यक समुदाय के भगवान महावीर के नाम से स्थापित नगरपालिका उद्यान का नाम नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन द्वारा बिना किसी संज्ञान में लिए नाम बदलकर बालिका वाटिका उद्यान कर आज उस का लोकार्पण किया जिस पर अल्पसंख्यक समुदाय जैन समाज हरदा घोर आपत्ति लेती है एवं नगर पालिका एवं प्रशासन से निवेदन करती है की नाम पुनः बदलकर भगवान महावीर उद्यान का नामांकन वाली पट्टी का शीघ्र लगाई जावे । उक्त पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरदा विधायक एवं मंत्री कमल पटेल तथा कलेक्टर हरदा को प्रेषित की गई है।

उक्त उद्यान के संबंध में जैन समाज के ट्रस्टी संजय पाटनी ने बताया कि गेट के साइड से लगा शिलालेख उद्घाटन कर्ताओं के नाम सहित है, जिसमें भगवान महावीर उद्यान का शिलान्यास का उल्लेख किया गया है। श्री पाटनी ने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा ही नगरपालिका को पत्र के माध्यम से भगवान महावीर उद्यान का जीर्णोद्धार एवं एक गेट सिविल लाइन तरफ करने के लिए निवेदन किया था जिसे उस समय के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा पारित कर बगीचे का जीर्णोद्धार किया एवं सिविल लाइन एरिया तरफ एक गेट का निर्माण किया गया था। उक्त उद्यान के मात्र गेट पर पुनः नव ग्रह नक्षत्र गार्डन लिखना था जबकि आज लाडली लक्ष्मी वाटिका का नया बैनर लगा हुआ दिखा, जिस पर संपूर्ण जैन समाज को घोर आपत्ति है।

1665066717 picsay

Scroll to Top