स्टेट हाईवे पर बाइक फिसलने से युवक की मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम

स्टेट हाईवे पर बाइक फिसलने से युवक की मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

IMG 20221127 113423

हरदा। तहसील अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बीड़ के किसान रामभरोस शर्मा के एक मात्र पुत्र की स्टेट हाईवे पर बाइक फिसलने से मौत हो गई । गत रात ग्राम बीड़ का रहने वाले  अजय पिता रामभरोस शर्मा उम्र करीब 28 साल हरदा जो नई सब्जी मंडी के पास कियोस्क सेंटर संचालित करता था, जो शनिवार रात को अपना काम करने के बाद अपने गांव बीड़ बाइक से जा रहा था इस दौरान पलासनेर के पास माखनभोग ढाबे के नजदीक उसकी बाइक स्लिप हो गई। दुर्घटना में उसे सिर में गम्भीर चोटें आ गई। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे रैफर कर दिया। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए, लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते एम्बुलेंस से उसे इंदौर के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान चापड़ा के पास से उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मार्ग कायम कर लिया है। वही पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Scroll to Top