तहसीलदार ने दिखाई मानवता अपने वाहन से घायल यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल …

तहसीलदार ने दिखाई मानवता अपने वाहन से घायल यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल …

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी – तहसील अंतर्गत ग्राम छिदगांव मेल मिडिल स्कूल के पास दोपहर लगभग 3 बजे एक निजी बस अनियंत्रित हो पेड से टकरा गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। मौके से गुजर रही टिमरनी तहसीलदार ऋतु भार्गव ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए और मानवता का परिचय देते हुए अपने शासकीय वाहन से दुर्घटना में घायल यात्रियों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल टिमरनी भेजा।

IMG 20221205 195655


जानकरी के अनुसार निजी बस क्रमांक एमपी 05 पी 0115 हरदा से शिवपुर की ओर जा रही थी,तब बस का मेंन पत्ता टूट जाने से बस छिदगांव मेल मिडिल स्कूल के पास अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई । दुर्घटना में दो यात्री घायल हो गए जिन्हें तहसीलदार के वाहन से टिमरनी शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया। तहसीलदार के इस कार्य कि उपस्थित लोगों ने सराहना करते हुए प्रशंसा की ।

1670213587 picsay

Scroll to Top