एक आरोपी जिला बदर, दो आरोपियों पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित

एक आरोपी जिला बदर, दो आरोपियों पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आज कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की है,  जिसमें कलेक्टर ने एक अरोपी को जिला बदर किया तो पुलिस अधीक्षक ने दो आरोपियों पर तीन हजार का इनाम घोषित किया है। 

two days after the bloody clash in the narsinghpur dudhi river the police left empty hands 730X365

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एक आरोपी अड्डू ऊर्फ अरबाज पिता इरशाद खान निवासी कच्छकड़वा धर्मशाला के पास, हरदा को 3 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इस अवधि में यह आरोपी हरदा जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले खंडवा, नर्मदापुरम, देवास, सीहोर व बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा।

दो आरोपियों पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने आरोपीगण अतुल निशोद पिता किशोर निशोद व किशोर निशोद दोनों निवासी ग्राम नवलपुरा थाना छनेरा जिला खण्डवा पर 3 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि आरोपीगण अतुल निशोद पिता किशोर निशोद व किशोर निशोद दोनों निवासी ग्राम नवलपुरा थाना छनेरा की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा। 

1670213587 picsay

Scroll to Top