हरदा भी बन रहा उड़ता पंजाब …

हरदा भी बन रहा उड़ता पंजाब …

महानगरों के प्रचलित नशीले पावडर का सौदागर हुआ गिरफ्तार 

IMG 20221209 WA0269

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । हरदा भी बन रहा उड़ता पंजाब… जी आप चौक गये पर यह सही है जिले में पावडर नशे की शुरूआत हो चुकी है । कुछ दिनों पूर्व एक नशा करता हुआ युवक अतरसमा ग्राम से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था आज वहीं पुलिस को नशे के पावडर का कारोबार करने वाला युवक हत्थे चढ़ा  है।

1665066717 picsay

जिला पुलिस ने आज मुखबिर सूचना पर एमडी ड्रग्स का नशा करते बृजेश उर्फ बबलू शर्मा पिता कैलाश चंद शर्मा उम्र 30 साल निवासी वृंदावन कॉलोनी साईं मंदिर के पास हरदा को  कोर्ट के सामने दुकानों के पीछे एवीएम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक के कब्जे से 430 मिलीग्राम एमडी पाउडर, 03 नग सिल्वर फॉयल, एक ₹10 का नोट जिसे गोल मोड़ कर बारिक पाइप नुमा बनाया गया जिससे एम डी को  सुग कर नशा किया जाता है जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 642/22 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी हरदा अनिल राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एमडी ड्रग्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई।आज कि उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक संदीप पवार, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, आरक्षक सजन ठाकुर, शैलेंद्र परमार व हेमू जामरे का विशेष योगदान रहा।

Scroll to Top