डाली विश्नोई ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल

डाली विश्नोई ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल

IMG 20221221 WA0147

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के अबगांवकलां निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा डाली पिता महेश विश्नोई ने 33वीं नेशनल कयाकिंग-केनाइंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता।भोपाल की छोटी झील में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 मीटर की रेस हुई, जिसमें देशभर के खिलाड़ी शामिल हुए। डाली के पिता महेश विश्नोई ने बताया कि उनकी पुत्री पढ़ाई करने के साथ साथ खेल की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए वह सुबह और शाम स्टेडियम में कड़ी मेहनत कर रही है। पूर्व में भोपाल स्थित तात्या टोपे खेल स्टेडयिम में डाली का चयन वाटर स्पोट्र्स में भी हो चुका है। डाली के दादा शिक्षक स्व. अमृतलाल मांजू भी नीमगांव में कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रह चुके हैं। डाली की इस सफलता पर विश्नोई समाज, जिले व प्रदेश के खेल प्रेमियों और साथी खिलाड़ियों ने हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मालूम हो कि प्रतियोगिता 18 दिसंबर से शुरू हुई, जिसका समापन 21 दिसंबर को किया जाएगा। 

1651557346 picsay

Scroll to Top