एसडीएम का बाबू तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया

एसडीएम का बाबू तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया

IMG 20221223 WA0228

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

नीमच। लोकायुक्त पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए एसडीएम के बाबू को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया जावद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर ने आवेदक मोहम्मद हारुन नील घर ग्राम  उमर सिंगोली द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को  देकर बताया कि ग्राम अथवाखुर्द तहसील सिंगोली की संयुक्त स्वामित्व की 20 बीघा भूमि मेरे भाई अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी द्वारा ₹9,00,000 में सौदा कर दिया है। इस संबंध में मैंने एसडीएम कार्यालय जावद मैं शिकायत की तो वहां के बाबू कारूलाल खैर क्रेता और विक्रेता को नोटिस जारी करने और मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए ₹30,000 की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर से उक्त मांग को वेरीफाई कराया गया तथा आज दिनांक 23 .12. 22 को एसडीएम कार्यालय जावद के सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मौके पर पकड़ा गया .भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Scroll to Top