आधार अपडेशन के लिये ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

आधार अपडेशन के लिये ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

government issued new advisory regarding aadhar card advised to share only masked version india ne 1653802230


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले में आधार पंजीयन एवं अपडेशन के कार्य के लिये ग्रामों में आधार अपडेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि यह शिविर 2 से 15 जनवरी के मध्य आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इन शिविरों में ग्राम पंचायत के आसपास के सभी ग्रामों के निवासियों के आधार अपडेट किये जावेगे तथा 5 वर्ष तक के बच्चों के नवीन आधार बनाये जावेंगे। साथ ही आधार से मोबाइल नम्बर दर्ज किये जावेंगे।

 श्री सिसोनिया ने बताया कि 2 जनवरी को ग्राम पलासनेर, बागरूल, अजनास रैयत, सोमगांवकला, चौैकड़ी, कालाकहु व कांकरिया में आधार अपडेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 3 जनवरी को ग्राम गहाल, बैड़ी, रातातलाई, पिपल्या मकड़ाई, मोरगड़ी, काल्याखेड़ी व रन्हाईकला में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 4 जनवरी को ग्राम सुखरास, कचबैड़ी, नीमगांव, जूनापानी, टेमलाबाड़ी, सांवलखेड़ा व गोगिया में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 5 जनवरी को ग्राम बालागांव, साल्याखेड़ी, रैसलपुर, आमासेल, चारूवा, पोखरनी व मसनगांव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 जनवरी को करणपुरा, धनगांव, दीपगांव, धनवाड़ा व बारंगा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 7 जनवरी को रेलवा, भगवानपुरा, जामूखो व चिकलपाट तथा 9 जनवरी को देवतलाब, सांवरी में डेडगांव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 10 जनवरी को कुकड़ापानी में आधार अपडेशन शिविर आयोजित होगा।

1672379596 picsay

Scroll to Top